Last Updated on January 26, 2023 by Balbodi Ramtoriya
फ्रेंड्स नमस्कार Welcome To टॉप जॉब ज्ञान, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि जॉब मेला क्या है? job mela में आपको कौन-सा फायदा है? क्या रोजगार मेला में जाने से पहले कुछ सोचना ज़रूरी है। कुछ जानना ज़रूरी है। यदि हाँ आप भी रोजगार मेला में भाग लेना चाहते हैं तो, यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है। आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, आप जॉब मिला में जाने से पहले यह ज़रूरी है, चलिए शुरू करते हैं।
जॉब मेला क्या है (job mela kya)
सबसे पहले दोस्तों हम बात करते हैं (रोजगार मेला) जॉब मेला क्या है? रोजगार मेला इसको बहुत ही सटीक रूप से यदि परिभाषित करें तो, रोजगार चाहने वाले और नियुक्तआओं की बैठक को तेजी से ट्रैक करने के लिए एक रोजगार मेला यानी एक रणनीति या फार्मूला अपनाया जाता है।
Jobs मेले आमतौर पर प्रत्येक नियोक्ता के लिए एक buth के साथ कहीं और या ग्राउंड में आयोजित किया जाता है। जॉब मेला वैसे देखा जाए तो प्रदेश स्तरीय सेवा योजना कार्यालय द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास करने हेतु,
सेवायोजना कार्यालय द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों नियोक्ता को एक ही स्थान पर आमंत्रित करके करने के लिए रोजगार मेला (job mela) का आयोजन किया जाता है। जिसमें नियोजक अपनी आवश्यकतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते हैं तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छा अनुसार संस्था या कंपनी चयन करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
रोजगार मेले की जानकारी लेने हेतु (Job mela Jnkari hetu)
दोस्तों यदि आप job mela में जाना चाहते हैं, उसकी जानकारी लेने के लिए सबसे पहले आप जिस भी प्रपत्र या जिस भी विज्ञापन के आधार पर आपको जानकारी मिली अधिकतर रोजगार मेले (job mela) में संभावित आवश्यकता से जोड़ने हेतु पोर्टल उपलब्ध होते हैं।
प्रदेशों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा संभावित तथा लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्रम विभाग, आदि उद्योगों संभावित नियोक्ताओं तथा ठेकेदारों से रिक्तियाँ भी आप पोर्टल उपलब्ध पोर्टल पर जान सकते हैं।
विशेषकर के अलग-अलग प्रदेशों के हिसाब से job mela का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाता है और श्रमिक को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश को चिन्हित कर जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें ज़िला स्तरीय कलेक्टर की अध्यक्षता में गठन किए जाने वाले रोजगार मेले मैं आप जा सकते हैं। जो आपको वेबसाइट या इंटरनेट के माध्यम से या विज्ञापन के हिसाब से सूचना उपलब्ध कराई गई हो उसे आप सुनिश्चित कर सकते हैं।
job मेले में आपको कौन-सा फायदा है? (Job mele ke faayde)
अब हम बात करते हैं job mela से क्या बेनिफिट हैं दोस्तों जैसे कि हम आप सब जानते हैं कि रोजगार मेले (job mela) अधिकता प्राइवेट कंपनियों के रिमांड के ऊपर ज़्यादा से ज़्यादा आयोजित की जाती हैं जिसमें आपकी योग्यता के हिसाब से चयनित किया जाता है।
इसमें सबसे अच्छा बेनिफिट है कि यदि आप आठवीं पास है, दसवीं पास है, या 12वीं पास है। इससे अधिक भी एजुकेशन है तो लगभग सभी वर्ग के सभी केटेगरी के एजुकेशन के लिए जॉब उपलब्ध होता है। जो थोड़ा सरल वह हार्ड भी हो सकता है, लेकिन यदि आप कम पढ़े लिखे है।
तब भी इसमें रोजगार मेले में जा कर के आप अपने जॉब के लिए जानकारी एकत्रित कर सकते हैं और जॉब अप्लाई या जॉब पा सकते हैं।जॉब मेला (job mela) में जाने से यह फायदा होता है कि हम सामने अपने नजदीकी क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले मेले में जो उसके संचालक या नियुक्त आएँ होते हैं उनको उनसे हम सीधा संवाद करते हैं और पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं जानकारी लेने के लिए हम और क़दम उठा सकते हैं।
मेला में अपने चांसेस को कैसे बढ़ाएंगे (Apne chancss kaise badaye)
सबसे पहले बात करते हैं जो मेला के बारे में यदि आप जॉब मेला (job mela) में जा रहे हैं आप अपने चांसेस को कैसे बढ़ाएंगे? इसके लिए हमें क्या सोचना है जॉब फेयर एनी जॉब मेला उसकी एक ख़ास बात है कि आप फेस टू फेस इंटरव्यू के पहले आपको आपने ऑब्जेक्ट्स कर सकते हैं। मिल सकते हैं।
आप जानिए जॉब फेयर (जॉब मेला) आपको स्टार्टिंग पॉइंट है, अपनी रिलेशंस के लिए आपको डायरेक्ट में वहाँ से इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं आएगा। आपका वहाँ पर प्राइमरी जिसके साथ आप काम करेंगे उससे आपको फेस टाइम मिले। आप उनसे बात कर सके, उनको जाने, पहचाने, आपने आपको अच्छे से अच्छा इंटरटेक्स करें, नौकरी साक्षात्कार के लिए आपको 10 सुझाव सबसे अधिक ज़रूरी होता है।
रिलेशन संपर्क जॉब फेयर (job mela) में सबसे बड़ी मिस्टेक क्या है, आप किसी भी कंपनी से मिलने बिना कुछ भी जाने आप कंपनी से मिलने जाएंगे, आप बिना किसी प्रकार के स्टडी किए हैं आप उस कंपनी से रोजगार जाना चाहते हैं। या आप हम किसी कंपनी के बारे में जानते नहीं हैं और वहाँ पर हम पहुँच जाएंगे तो वहाँ पर आपको कुछ समझदारी रखना ज़रूरी है।
उस जॉब कंपनी के बारे में रिसर्च कीजिए (Job ke bare me jankari)
यदि आपको जॉब फेयर (job mela) में जाना चाहते हैं। तो उस जॉब कंपनी के बारे में रिसर्च कीजिए, उनकी वेबसाइट देखिए, उनके जॉब ओपनिंग है उनको अच्छी-सी स्टडी कीजिए, यदि उनकी कोई संपर्क है या कर्मचारी है यदि उनकी कोई वीडियो है तो उनको देखिये या कोई फ़ेसबुक आईडी है या कोई ऐड है तो उनको देखिए,
सबसे पहले हमारे लिए जिस भी कंपनी के बारे में जानकारी लगती है तो उसके पूरी जानकारी लगाना बहुत ज़रूरी है। एक भी हो सकता है जो Jobs मेला के पंपलेट प्रचार सामग्री के आधार पर आप जिस कंपनी से मिलने जा रहे हैं उसके बारे में अच्छे से रिचार्ज कीजिए,
यदि आप जो मेला में जा रहे हैं तो आप वहाँ पर अलग-अलग कंपनी या अलग-अलग Conter बने होंगे। जहाँ पर आप ज़्यादा से ज़्यादा जहाँ पर ज़्यादा से ज़्यादा लोग उपलब्ध रहती है जो आप वहाँ पर एक दूसरे से संवाद कीजिए, किसी भी कंपनी की जॉब पाने से पहले आपस में थोड़ा सम्बंधित कीजिए, घर बैठे कोई जॉब मिल सकती है जाने 18 फार्मूला, विचार विमर्श कीजिए और उसकी डिटेल निकालने की पूरी कोशिश कीजिए,
आप अपने बेहतरीन माइंडसेट से जाएंगे, जब आपसे कोई डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा तभी दीजिए और तब आप पूछ भी सकते हैं। मैं डॉक्यूमेंट को कैसे ऑनलाइन भेजो या ऑफलाइन भेजो, इसके बारे में भी जानकारी लीजिए, आप अपनी कॉपी सामग्री साथ में लेकर जाएंगे।
विशेषकर ख़ास बात ध्यान रखें (Improtnt info)
जब भी हम जॉब मेला (job mela) में जाते हैं तो बहुत सारे लोग पहले से ऑलरेडी रहते हैं। तो आप अपने माइंड सेट होकर जाइए, क्योंकि वहाँ पर आपको बात करना है। पूरी जानकारी लेना है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई ग़लत तरीक़ा हो, तो आप बिल्कुल पूरे फुल फॉर्म में जाएंगे और जो सामने बैठे हुए कंपनी के आदमी हैं, या जॉब मेला प्रबंधक हैं तो उनसे आप डायरेक्ट बात कीजिए,
यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे बेहिचक कीजिए आप बात कीजिए, उनके बारे में जानिए और उनसे कार्ड लीजिए और उनका नाम ज़रूर लीजिए उनका एड्रेस हो सके तो ज़रूर लीजिए, आप इस तरह से बात कीजिए कि सामने बाला आपको ज़रूर याद रखें, ।
Read the post:- नौकरी पाने का पहला कदम क्या है।
Read the post:- job vacancy news
जब आप किसी को अपना रिज्यूम देते हो तो उसमें विशेषकर ख़ास बात ध्यान रखें कि आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इन दो चीजों को ज़रूर डालें। यदि सामने वाले को आपको कांटेक्ट करना है तो आपका ईमेल या मोबाइल नंबर ज़रूर उसको अच्छी तरह से देखना चाहिए, ताकि वह आपसे संपर्क कर सके.
रोजगार मेला हेतु पोर्टल (Portal for employment fair)
दोस्तों यदि आप जॉब मेला (job mela) की जानकारी चाहते हैं तो आपको इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होने लगी है। पहले ऑफलाइन या प्रचार सामग्री के माध्यम से जानकारी मिलती थी। लेकिन अब आपको जॉब मेला की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से Sarkari job alert देख सकते हैं।
जो लगभग अलग-अलग प्रदेश स्तरीय जानकारी प्रोवाइड कराती हैं। जैसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ऐसी तमाम प्रकार के अलग-अलग राज्यों के कुछ पोर्टल होते हैं जो जॉब मेला (job mela) मेले को आयोजित करने की जानकारी पद की जानकारी तथा स्थान की जानकारी आपको मिल जाती है। प्राइवेट जॉब के लिए क्या करे जाने जॉब ज्ञान आप मेले में जाने से पहले पूरी जानकारी लीजिए, रिसर्च कीजिए और सही स्थान और पद के लिए अपने आप को मोटिवेट कीजिए.
पोस्ट निष्कर्ष
दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि जॉब मेला क्या (job mela kya) और रोजगार मेले में जाने से पहले क्या ज़रूरी है। आदि बातों को जाना। आशा है आपको यह जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी। अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर करें, पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आपकी कामयाबी ही हमारा उद्देश्य।
Read The Post:-