सेवायोजन उत्तर प्रदेश के लाभ उद्देश्य, UP बेरोजगार युवाओं के लिए सेवायोजन से जुड़ी जानकारी, अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? जॉब पाने में कितना मददगार कैसे हम जॉब पा सकते हैं? इसके लाभ आदि तमाम प्रकार की जानकारी सेवायोजन उत्तर प्रदेश या रोजगार संगम के अंतर्गत इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले है। पूरा पढ़ें यह आपको बहुत ही उपयोगी होने वाली है विशेषकर उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए तो चलिए शुरू करें,
सेवायोजन क्या है? (Sevayojan kya)
Sevayojan कार्यालयों द्वारा बेरोजगार (Berojgaar) अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार (Rojgar) मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नियोजक अपनी आवश्कतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते हैं।
तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों (berojagaar candidates) को भी अपनी इच्छानुसार संस्थान / कंपनी चयन करने की सुविधा उपलब्ध रहती है Sevayojan एक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना है।
इस योजना को उत्तर प्रदेश बेरोजगार मेला (Uttar Pradesh berojgar mela) भी कहा जाता है। इस योजना के तहत Uttar Pradesh के बेरोजगार युवाओ को लाभ मिलने वाला है। अगर आप भी sewa yojan का लाभ लेना चाहते है मुझे काम चाहिए? तो इस आर्टिकल में आगे दी गयी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े।
उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग क्या है? (U P Sevayojan Department)
रोजगार विनिमय (employment exchange) उत्तर प्रदेश / Sevayojan UP, नागरिकों को Rojgaar के लिए पंजीकरण की सेवा प्रदान करता है। रोजगार department में एक ऑनलाइन वेब पोर्टल है जिसके माध्यम से नागरिक online registration कर सकते हैं।
यह आपका समय बचाने में मदद करेगा और आपको नौकरियों की खोज (Naukari Search) के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगा। UP Seva yojna का लाभ युवाओ को मिलने वाला है। UP Sewayojana का लाभ लेने के लिए युवाो की शिक्षित योग्यता कम से कम 12 वि पास होना चाहिए।
BA, B. com, BSC किये युवाओ को भी इस योजना की मदत से नौकरी मिल सकती है। up Seva yojan इस योजना के तहत यदि आप नौकरी पाना चाहते है तो इसके लिए आपको sevayojan.up.nic.in Rojgar mela online portal पर registration करना होगा। Sevayojana Registration कैसे करे इसकी जानकारी हमने आगे बताई है।
प्राइवेट जॉब के लिए सेवायोजन पोर्टल पर सर्च (private job Sevayojan)
सबसे पहले हमें अपनी मोबाइल कंप्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और सर्च वार में लिखना है Rojgar Sangam (http://sewayojan.up.nic.in/ ) हमको सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा।
वेबसाइट खोलने के बाद आपके सामने Sevayojan Portal का होम page जाएगा। portal के होम पेज पर आपको प्राइवेट जॉब private naukari पर क्लिक करना है एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में दी गई जानकारी डिटेल में भर के खोजें बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपने जैसे जानकारी दी उसी जानकारी के लिए आपके सामने प्राइवेट जॉब की लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश के काफ़ी युवा शिक्षित बेरोजगार नौकरी की तलाश में है ऐसेही युवाओ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने Sevayojan portal को शुरू किया है। इस पोर्टल की माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओ को job मिलने के संधि है। UP rojgar mela website से job के लिए apply कैसे करे जानने के लिए आगे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े।
सेवायोजन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? (Online Sevayojan Registration)
Sevayojan UP online registration और Rojgar mela online registration कैसे करते है जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े। UP Rojgar online registration करने के लिए सबसे पहले आपको Sewayojan official website पर जाना होगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा को कमसे कम 10 वि पास होना ज़रूरी है। आधार कार्ड होना अनिवार्य है। निवासी प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र सेवायोजन विभाग इंटीग्रेटेड एम्प्लॉयमेंट पोर्टल खोलें,
जॉब सीकर के लिंक पर क्लिक करें, नई यूजर साइन अप का लिंक खोले, पंजीकरण करने वाले का नाम डालें, पंजीकृत मोबाइल नंबर लिखें, सेवायोजन पंजीकरण का ईमेल एड्रेस डालें लाभार्थी को उत्तर प्रदेश के नागरिक होना अनिवार्य है।
नई यूजर साइन अप (Sewayojan new user)
सेवायोजन उत्तर प्रदेश के माध्यम से हम अपना ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले हमें सर्च गूगल सर्च से sewayojan.up.nic.in पर जाएँ, sewayojan up nic click करके भी Rojgar mela portal पर जा सकते है।
अब आपके सामने Sign Up का पेज खुलेगा यहाँ आपको नाम, मोबाइल नंबर, email id डालना होगा और निचे कोई भी username password डालकर captcha code डालकर submit के बटन पर click करना होगा
ubmit करते ही आपके mobile पर OTP आएगा इस OTP डालकर captcha Code डालकर submit करना होगा। अब आपका Sewayojan registration process ख़तम होता है और यहाँ पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। सेवायोजन पंजीकरण होने के बाद कुछ इस तरह आपका Sevayojan home पेज होगा।
अब यहाँ पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी Passport photo भी upload करना होगा। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप यहाँ से job के लिए apply कर सकते है। आप यहाँ से goverment और Private दोनों तरह के job हासिल कर सकते है।
यूपी सेवायोजन योजना का लाभ (UP Sewayojan Benefit)
अगर इस Yojna का आप लाभ लेना चाहते हो तो आपकी योग्यता 10वीं, 12वीं, BA, Bcom, Bsc इनमें से होनी चाहिए। बीजेपी उत्तर प्रदेश Rojgaar Mela में भाग लेना है वह लोग अपने जिले के अनुसार भाग ले पाएंगे और अपने क्षमता के अनुसार विभिन्न कंपनी में नॉक प्राप्त कर पाएंगे।
इसके लिए आपको Portal पर पंजीकरण करके अपने संस्थान या कंपनियों में रिक्त पद देखकर अपनी माहिती आधिकारिक Website पर अपलोड करें। सबसे ख़ास बात यूपी रोजगार मेला (Rojgar Mela) की यह है कि जॉब मेला क्या और जाने से पहले क्या ज़रूरी? इसके जरिए उम्मीदवार को कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार ने सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए Online पंजीकरण करने की उपलब्धि दी है।
रोजगार मेला में आवेदन कैसे करें?
इच्छुक योग्य अभ्यर्थी sewayojan.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। Online Aabedan करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा दूरभाष के माध्यम से लिया जायेगा। इस रोजगार मेले में अभ्यर्थी घर से ही ऑनलाइन आवेदन (Online Aabedan) कर रोजगार प्राप्त कर सकेगे अर्थात् उन्हें कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
UP रोजगार मेला में नौकरी भाग कैसे ले?
दवाई ले सेवायोजन पोर्टल (Sewayojan portal) पर रिक्त पदों का विज्ञापन देखना होगा और इच्छुक उम्मीदवार यह विज्ञापन आसानी से प्राप्त कर लेगा। अगर उम्मीदवार को किसी पद में या कंपनी में-में दिलचस्पी है तो वहाँ पंजीकरण के बाद इस पोर्टल पर नौकरी (Naukari) लिए आवेदन कर सकता है। sarkari naukri online form
Read the some post;-