12th के बाद रेलवे में जाने के लिए क्या करे? Railway Me Naukari

आज के post का टॉपिक है रेलवे में सरकारी नौकरी (Government job in railway) तो यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे Jobs के बारे में बताने वाले हैं। जो आप 12th के बाद कर सकते हैं और यह सभी Jobs Railway से रिलेटेड है। तो चलिए शुरू करते हैं इस post को आप जानते हैं। Railway जॉब के बारे में Group A के लिए आपके पास High Qualification चाहिए होता है।

12th के बाद रेलवे में जाने के लिए क्या करे? Railway Me Naukari
12th के बाद रेलवे में जाने के लिए क्या करे?

रेलवे में नौकरी कैसे पाये (Railway Me Naukari)

अगर आप 12th पास Student है। तो आप Group C और Group D में naukari कर सकते हैं। Grups C में जितने भी पोस्ट होते हैं वह सभी सुपरवाइजर की पोस्ट होते हैं। और ग्रुप-सी के officers का जब प्रमोशन होता है तब उन्हें ग्रुप बी में भेजा जाता है। तो ग्रुप ए के लिए डायरेक्ट भर्ती होती है लेकिन ग्रुप डी के लिए डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है।

Group d में Group c के ऑफिसर्स को प्रमोट करके फिर भेजा जाता है। इसीलिए ग्रुप-सी और ग्रुप डी में डायरेक्ट भर्ती होती है। आप ग्रुप-सी और ग्रुप डी जॉब कुछ कर सकते हैं। जिनके लिए 12th पास qualification ज़रूरी होती है। तो चलिए जानते railway jobs के बारे में।

Some Jobs In Railway

1-टिकट कलेक्टर ऑफिस: Ticket Collector Office जॉब कर सकते हैं रेलवे टिकट कलेक्टर के बारे में जानेंगे। डिटेल में सबसे पहले हम जान लेते हैं टिकट कलेक्टर के लिए Educational Qualification क्या होनी चाहिए.आपके पास 12th क्लास का सर्टिफिकेट प्राप्त होता है। इसके अलावा जो भी रिजल्ट कैटिगरी के students होते हैं उनको एक में Relaxation मिलता है। jobs के लिए आने की सैलरी इसकी है। 5200 से लेकर के 20200 और इसका ग्रेड पर है।

2-टीसी के सिलेक्शन प्रोसेस: TC’ s selection process के बारे में टिकट कलेक्टर को शॉर्ट फॉर्म में टीसी कहते हैं। तो इसका जो Selection का प्रोसेस है वह स्टेप बाय स्टेप बाय स्टेप है कंप्यूटर बेस्ड इसमें आपका सीबीटी होता है कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट को पास कर लेते हैं इसके बाद आपका एटीट्यूड के टेस्ट होता है इसके बाद में आपका होता है Document verification के बाद ही आप टिकट कलेक्टर बन सकते हैं। और railway jobs पा सकते है|

Read: All Jobs For You 10th / 12th Pass

रेलवे में जाने के लिए

3-रेलवे में क्लर्क जॉब: इसके बाद हम जान लेते हैं Clerk job in railway के बारे में RRB नों टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में आती है। अलग-अलग तरह के होते हैं छोटे-बड़े पोस्ट होते हैं जिनके बारे में हम जानेंगे POST में तो सबसे पहले हम इसके Educational Qualification के बारे में जान लेते हैं।

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 18 से 30 वर्ष की है Minimum and maximum meets है क्या हुआ है रेलवे के अलग-अलग पोस्ट और उनकी सैलरी अकाउंट इसके बाद हम बात करते हैं के बारे में क्या-क्या होता है कंप्यूटर टाइपिंग होता है। यह आपके पोस्ट के लिए टाइपिंग करते रहे हैं तो उसके अकॉर्डिंग आती है मेडिकल Examination सकते हैं।

4-रेलवे कांस्टेबल के बारे में: इसके बाद हम बात करते हैं रेलवे कांस्टेबल के बारे में हम जान लेते हैं Constable के बारे में कॉन्स्टेबल को RPF कांस्टेबल भी कहते हैं। यानी कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स कांस्टेबल इसके लिए देखते हैं। Eligibility qualifications then qualifications में सबसे पहली योग्यता आपके पास होनी चाहिए. Indian Citizenship आपको भारतीय नागरिक होना ज़रूरी है। इसके अलावा Education qualification में या फिर Matriculation certificate आपके पास होना चाहिए.

Railway Essential qualification

12th का सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है और एक लिमिट Age इसमें 18 से 25 दी गई है और जो भी रिजल्ट कैटिगरी के स्टूडेंट्स होते हैं। उन्हें इसमें रिलैक्सेशन मिलता है और कैंडिडेट मस्ट वॉच थिस साइट एंड Physical Criteria and Physical Efficiency and Physical Criteria Physical Efficiency है वह कैंडिडेट को फुल फिल करना होगा।

उसके बाद में एग्जाम होता है वह Ministry of railway exam है। यह नया साल में एक ही बार होता है। online है तो आइए देखते हैं इसमें सबसे पहले इसमें question पूछे जाते हैं जाते हैं। Intelligence इन सब से रिलेटेड question CBTमें आपके पूछे जाते हैं जब आप सीवीटी क्लियर कर लेते हैं।

इसके बाद आपको सेकंड step में आना पड़ता है। जो आपका सेकंड टेस्ट होता है कि PET और PMT का होता है का पूरा नाम है फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और पीएमटी का मतलब है। फिजिकल मेजरमेंट होते आपके इसे क्लियर करने के बाद तीसरा जो है वह Document verification करने के बाद में आपका Medical examination होता है।

उसके बाद आपको RPF Constable Training दी जाती है और फाइनली आप कांस्टेबल बन सकते हैं टेस्ट में Negative marking होती है और अगर आप लिखते हैं तो उसके लिए आपको मिलते हैं। की बेसिक सैलरी होती है।

RPF कांस्टेबल का यहाँ पर लैंग्वेज दिए हुए हैं हिन्दी इंग्लिश उर्दू तमिल तेलुगु कौन कानी मलयालम कनाडा मराठी गुजराती बंगाली ओरिया पंजाबी स्मिथ एंड मणिपुरी इन सभी लैंग्वेज में आप RPF कांस्टेबल का एग्जाम क्लियर कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों अपने इस पोस्ट में 12th के बाद रेलवे नौकरी, आशा है दोस्तों आपको हमारी ये जानकारी Railway Me Naukari पूर्ण पोस्ट “12वीं के बाद रेलवे में जाने के लिए क्या करे? रेलवे में नौकरी कैसे पाये” ज़रूर पसंद आई होगी। इस जानकारी को दोस्तों ज़रूर साझा करे।

जॉब्स हेतु और पोस्ट पढ़े:–