नमस्कार, विदेश में जॉब का मतलब है किसी अन्य देश में काम करना, जो Economic स्थिरता और नए अनुभवों का अवसर प्रदान करता है। इस ब्लॉग में America, Europe, और अन्य देशों में नौकरी पाने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और जॉब पोर्टल्स की जानकारी दी गई है। नौकरी के लिए आवश्यक स्केल और योग्यताओं का आकलन करना, नेटवर्किंग का महत्व और सही दस्तावेजों की तैयारी का भी उल्लेख किया गया है।और कैसे हम विदेश में एक अच्छा जॉब कर सकते हैं, क्या-क्या प्रोसेस करने पड़ेगी। आदि टॉपिक पर चर्चा करने बाले है। जो देश के अलाबा आप बिदेश में भी आप जॉब कर सकते है। आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़िए।
विदेश में जॉब क्या है? (Jobs in foreign countries)
Videsh में जॉब का अर्थ है किसी अन्य देश में काम करना । यह अवसर न केवल मनी स्थिरता प्रदान करता है, बल्कि नए अनुभव और संस्कृति के बारे में भी जानने का मौका मिलता है। आजकल, विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं ।
यदि आपका ख्वाब भी विदेश में काम करने का है तो यह आर्टिकल आपको काफी इनफार्मेशन देने वाला है । विदेश में नौकरी करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें ।चलिए जानते हैं विदेश में जॉब पाने की प्रक्रिया ।
International vacancies
जैसे की United Nations (विदेश) में जा कर नौकरी करना बहुत लोगों के लिए एक सपना होता है। अपने देश से बाहर काम करने के वैसे तो कई फ़ायदे हो सकते हैं लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि आपको ज़्यादा पैसे के साथ-साथ एक बिलकुल ही नई संस्कृति का हिस्सा बनने का मौका मिलता है।
इसके अलावा आपको अलग-अलग जगहों पर घूमने व नए रिश्ते बनाने का भी मौका मिलता मिल सकता है। विदेश में नौकरी ढूँढते समय हमें कुछ बेहद अहम चीजों का ध्यान रखना होता है। तभी हम किसी कंट्री में जैसे कि यूनाइटेड नेशन वैकेंसी की जानकारी अच्छी तरह से ले सकते हैं और एक बेहतरीन जॉब कर सकते हैं।
यदि आप दूसरे देश में नौकरी चाहिए। तो आप क्या-क्या काम करने में सक्षम हैं। आप जिस देश में आप काम करना चाहते हैं क्या वह देश आसानी से प्रवासियों को नौकरी देता है कि नहीं, आपको उस देश की भाषा की कितनी जानकारी है। क्या आपका कोई रिश्तेदार या जानकार पहले से उस देश में काम करता है या कर चुका है आदि बातो पर ग़ौर करना होता है।
दूसरे देश में नौकरी
दोस्तों किसी भी विदेश में काम करने के लिए सबसे अहम ज़रूरत होती है वीसा (Visa) की ज़रूरत होती है। बिना वर्क वीसा (Work Visa) के आप वहाँ काम नहीं कर सकते हैं। कोई भी किसी कंपनी में जॉब कैसे पाये? कम्पनियाँ आपको जॉब ऑफर करेंगी ।लेकिन अगर आपके पास वीसा नहीं होता है तो वह आपका वीसा स्पोंसर (Visa sponsor) करने में हिचकिचाहट कर सकते हैं।
विदेश में नौकरी ढूँढने से विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करने का पहला और संभवतः सबसे चुनौतीपूर्ण काम ऐसी जॉब प्रोफाइल ढूँढना, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकें। यह आपकी स्किल (skill) , अनुभव, इच्छा व आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है।
साथ ही यह काम कठिन इसलिए है क्योंकि ऐसी कोई एक वेबसाइट नहीं है जो आपको आपकी ज़रूरतों के हिसाब से विदेशी नौकरी दिखा दसके। लेकिन नौकरियों की कोई कमी नहीं है आपको केवल यह पता होना चाहिए की तलाश करनी चाहिए। आप united nations vacancies में काम की तलाश कुछ इन तरीकों से कर सकते हैं।
United Nations Job network
यदि आप अपने लिए विदेशी में नौकरी करना चाहते है तो सबसे पहले अपने जान पहचान वाले लोगों से बात कर के शुरू करें। अगर आप के कोई रिश्तेदार या दोस्त किसी दूसरे देश में काम करते हैं तो आप उनसे संपर्क करें, व उनको बताएँ की आप भी विदेश में काम करना चहेता हू।
क्या वह किसी तरह की मदद कर सकते हैं। नेटवर्किंग बहुत ही असरदार होती है व आप जितने ज़्यादा लोगों से संपर्क करते हैं आपको जल्दी नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है। फ़ेसबुक पर ऐसे बहुत सारे ग्रुप हैं जिनमे लोग विदेश में नौकरियों के बारे में पोस्ट करते हैं।
आप ऐसे ग्रुप में जुड़ सकते हैं जिन ग्रुप के सदस्यों से बात कर नेटवर्किंग कर सकते हैं। ऐसे ग्रुप ढूँढने के लिए अपने फ़ेसबुक में united “nations” vacancies आदि की खोज कर सकते है। खुद को तैयार करके दुबई में नौकरी कैसे करें? जब भी हम इसी सोशल नेटवर्क से विदेश में नौकरी की जानकारी या ऐड पढ़ते हैं तो, उसकी पूर्ण जानकारी रखना बहुत ज़रूरी होता है। क्योंकि कुछ फ्रॉड तरीक़ा भी लोग अपनाते हैं।
संयुक्त राष्ट्र की नौकरी
ऐसी बहुत-सी कम्पनियाँ समय-समय पर नौकरी मेले (Job fairs) आयोजित करती रहती हैं। इन नौकरी मेलों में ज़रूर भाग लें। यहाँ से न केवल आपको यह पता लगेगा की कौनसी कम्पनियाँ विदेश में कैसा काम देती हैं। साथ में आप इंटरव्यू दे कर अप्लाई भी कर सकते हैं। नौकरी मेले खोजने के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
जॉब सर्च इंजन (Job Search Engine) : ऐसी बहुत-सी वेबसाइट हैं जो विदेश में New job vacancy काम ढूँढने में मदद कर सकती हैं। हालांकि यह काम मुश्किल इसलिए हो जाता है क्योंकि आप जिस देश में नौकरी पाना चहेते है आपको उस देश के जॉब सर्च इंजन पर जा कर सर्च करना चाहिए।
उदाहरण के तौर पर भारत में नौकरी ढूँढने के लिए Naukri. com अच्छी वेबसाइट है। लेकिन आपको अगर सऊदी अरब (Saudi Arabia) या कुवैत (Kuwait) जैसे देशों में नौकरी करनी है तो आपको Naukrigulf. com या Bayt. com पर ढूँढना चाहिए, jaldi naukari pane ke liye kon tops apanaye क्योंकि यह उन देशों में नौकरी ढूँढने के लिए बेहतर वेबसाइट हैं।
विदेश में काम दिलाने वाली एजेंसी
बहुत सारी एजेंसियाँ (agencies) होती हैं जो आपको विदेश में नौकरी दिलाने का काम करती हैं। इन्हें ओवरसीज रिक्रूटमेंट एजेंसी (Overseas Recruitment Agency) भी कहते हैं व आप अपने आस पास ऐसी एजेंसी ढूँढ सकते हैं। लेकिन एक बात का ख़ास ख़्याल रखें। किसी भी विदेश में काम दिलाने वाली एजेंसी को पैसा या कागजात देने से पहले जाँच पड़ताल कर अच्छे से जान लें की कहीं वह फ़र्जी तो नहीं।
ऐसी बहुत-सी कम्पनियाँ होती हैं जो विदेश ले जाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा ले लेती हैं। व बाद में गायब हो जाती हैं इसलिए आपका जाँच परख करना बहुत ज़रूरी है। साथ ही हो सकता है आपसे जो यह एजेन्सियाँ एग्रीमेंट (agreement) साइन कराएँ। उसमें यह आपकी सैलरी का एक हिस्सा फीस (Fees) के तौर पर निरंतर मांग करें।
ऐसे में आपका एग्रीमेंट को अच्छे से पढ़ना बहुत ज़रूरी हो जाता है। एयरलाइन में जॉब से पहले कुछ सम्बंधित शब्दावली, हो सके तो किसी वकील को एग्रीमेंट दिखा कर सलाह ले लें। अपने आस पास विदेश भेजने वाली कंपनी के ऑफिस का पता करने के लिए गूगल पर आप ‘united nations vacancies’ लिख कर सर्च कर सकते हैं।
Apply for Visa
अगर आपको किसी दूसरे देश में नौकरी मिल गई है तो आपका काम यहीं ख़त्म नहीं होता। वीसा और वर्क परमिट (Visa and Work Permit) मिलने में काफ़ी समय व पैसा लग सकता है। पासपोर्ट तो किसी भी दूसरे देश में जाने के लिए एक बुनियादी ज़रूरत होती ही है
इसके साथ-साथ हो सकता है Apply for Indian passport, आपको बहुत सारे और डॉक्यूमेंट जैसे मेडिकल रिपोर्ट, पुलिस रिपोर्ट आदि भी जमा करना पड़े। इसीलिए यह बहुत ज़रूरी हो जाता है कि आपको पूरे वीसा प्रोसेस की व ज़रूरी कागजाद के बारें में अच्छे से जानकारी है। वीसा प्रोसेस के बारें में पूरी जानकारी अधिकतर उस देश की एम्बेसी (Embassy) की वेबसाइट से मिल जाती है। आप वहाँ से पढ़ सकते हैं या आप एम्बेसी में जा कर पता कर सकते हैं।
यदि आपको नौकरी किसी विदेशी जॉब दिलाने वाली एजेंसी के द्वारा मिलती है तो आपकी वीसा लेने में यह एजेन्सियाँ मदद कर सकती हैं। हो सकता है यह इसके लिए आपसे थोड़ा ज़्यादा पैसा चार्ज करें, लेकिन इसका फ़ायदा यह होता है कि आप दफ्तरों के चक्कर काटने से बच जाते हैं।
यह बहुत ज़रूरी है कि आपको विदेश जाने के लिए वीसा प्रोसेस (Visa process) की अच्छे से जानकारी हो। बेहतर यही होगा की आप किसी भी दूसरे देश में नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले उस देश के वीसा के लिए ज़रूरतों को अच्छे से समझ लें व उसके बाद ही अप्लाई करें।
Apply for the foreign job
दोस्तों नौकरी ढूढ़ने के बाद आता है उस विदेशी नौकरी के लिए अप्लाई करना। विदेश में नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए आपको जिस माध्यम से नौकरी के बारे में पता लगा है। Job ke liye apply वह महत्त्वपूर्ण होता है। मान लीजिये आपको एक जॉब फेयर से united nations vacancies में किसी नौकरी के बारे में पता लगा है तो सबसे सही यही होगा की आप उस नौकरी के लिए जॉब फेयर में ही अप्लाई कर दें।
इसी तरह से अगर आपको ऑनलाइन उस जॉब के बारे में पता लगा है तो आप वहाँ से उस नौकरी के बारे में अच्छे से पढ़ें व ऑनलाइन ही अप्लाई कर दें। इसके साथ जिस देश में काम करने के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं वहाँ के नियम व ज़रूरतों को अच्छे से जान लें। इसके लिए आप गूगल पर ‘united nations vacancies’ इस प्रकार से सर्च कर सकते हैं।
विदेश में नौकरी के लिए पढाई
बिदेश में जॉब के कितनी पढ़ाई की ज़रूरत होती है यह उस क्षेत्र पर निर्भर करता है जिसमें आप काम करना चाहते हैं। यदि आप वाइट कालर जॉब (white collar job) चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएट (graduate) होना तो आवश्यक होता ही है।
यदि आप लेबर (labour) सम्बन्धी काम करना चाहते हैं तो शायद आपको पढ़ाई की ज़रूरत ना हो। साथ ही हो सकता है आपको जिस क्षेत्र में काम चाहिए उस क्षेत्र में काम देने वाली विदेशी कम्पनियाँ आपसे अनुभव (experience) की भी मांग करें। यदि आपने दसवीं कक्षा पास किया है तो आपका पासपोर्ट भी आपको Non-ECR मिलता है।
विश्व के सबसे निर्धन एवं अत्यधिक सीमांत व्यक्तियों की आवश्यकता को पूरा करने के प्रेरक तथा अभूतपूर्व प्रयास किए हैं। संयुक्त राष्ट्र में सभी राष्ट्र–बड़े एवं छोटे, धनी या निर्धन, भिन्न राजनीतिक विचारों तथा सामाजिक व्यवस्था रखने वाले हों, इस प्रक्रिया में एक-ध्वनि तथा एकमत रखते हैं, अरबी, चीनी, फ्रैंच, अंग्रेजी, रूसी तथा स्पेनिश भाषाएँ संयुक्त राष्ट्र की 6 राज-भाषाएँ हैं।
Read:- जॉब डिस्कशन क्या और कैसे लिखा जाए स्टेप बाय स्टेप जानकारी
FAQ videsh mein Naukari pane se related
Q- Videsh me job पाने की प्रक्रिया क्या है?
A- दोस्तो विदेश में नौकरी खोजने के लिए पहले आपको अपनी योग्यताओं और एस्केल्स का आकलन करना होगा। इसके बाद, विभिन्न जॉब पोर्टल्स पर अपने क्षेत्र से संबंधित नौकरी के विज्ञापनों की तलाश कर सकते है । इसके अलावा, आप अपने सोशल नेटवर्क का भी उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि लिंक्डइन, ताकि संभावित Employers से संवाद स्थापित किया जा सकता हैं ।
Q- फॉरेन कंट्री में नौकरी पाने का तरीका क्या है?
A- विदेश में नौकरी पाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है , लेकिन सही तैयारी से संभव है। विदेश में नौकरी पाने के लिए आवश्यक योग्यता, रिसर्च और नेटवर्किंग , आवेदन प्रक्रिया, और वीज़ा के बारे में जानकारी होना जरूरी है। इसमें आपको नए अनुभव और विभिन्न सांस्कृतिक माहौल में काम करने के फायदों के साथ, अपने करियर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने के लिए सही दिशा मिल सकती हैं।
Q- रिसर्च और नेटवर्किंग कैसे करें?
A- आपको अपने target country में नौकरी की संभावनाओं के बारे में गहन रिसर्च करने की आवश्यकता है। विभिन्न जॉब पोर्टल्स पर जाएं और वहां उपलब्ध अवसरों को देखें। इसके साथ ही, अपने नेटवर्क का उपयोग करें और अन्य प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट्स पर कनेक्शन बनाएं।
Q- आवेदन प्रक्रिया और वीज़ा कैसे किया जाता है?
A- एक बार जब आप Potential opportunities की पहचान कर लेते हैं, तो आवेदनों की प्रक्रिया शुरू करें। आपको अपने बायोडेटा और कवर लेटर को सही ढंग से तैयार करना होगा। इसके बाद, आवश्यक वीज़ा और अन्य कानूनी दस्तावेजों के लिए आवेदन करें। हर देश की वीज़ा नीति अलग होती है, इसलिए जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
Q- जॉब के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है?
A- विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करते समय कई आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है, जैसे कि आपका रिज्यूमे, कवर लेटर और पासपोर्ट। इसके अलावा, विभिन्न देशों में वर्क वीजा और अन्य कानूनी दस्तावेजों की भी आवश्यकता हो सकती है। सुनिश्चित करें कि आपके सभी दस्तावेज सही और अपडेटेड हों।
निष्कर्ष:
दोस्तों विदेश में नौकरी करने के कई फायदे हैं, जैसे कि नए अनुभव और विभिन्न सांस्कृतिक माहौल में काम करने का अवसर। सही दिशा में प्रयास करने से आप अपने करियर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा सकते हैं। और विदेशों में जाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आशा है आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी। पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read the post:-
Comments are closed.