अमेज़न के साथ पैसा कैसे कमाएँ? Amazon Se Paisa Kamae 3 लाख रुपये

दोस्तों क्या आप भी सालाना 3,00000 कमा सकते हैं अमेज़न (amazon) के साथ पैसा कैसे कमाया (Paisa Kaise Kamaye) जाता है? कौन-सी प्रोसेस करनी है इसका सही जानकारी आप इस आर्टिकल में पड़ेंगे। अगर आप Full Time या Part Time जॉब की तलाश में हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। E-Commerce Company (आप ई-कॉमर्स कंपनी) Amazon से जुड़ सकते हैं। दरअसल, Amazon ने कुछ साल पहले अपनी Flex सर्विस को भारत में लाया था, ताकि इसके जरिए लोग भारत में कंपनी (Company In India) के डिलीवरी पार्टनर जॉब के तौर पर खुद को Register करके कमाई का मौका कमा सकें।

Amazon Se Paisa Kaise kamae
Amazon Se Paisa Kaise kamae

डिलीवरी पार्टनर के तौर पर काम (Delivery Partner Work)

भारत में अमेज़न डिलीवरी पार्टनर (Delivery Partner) के तौर पर काम करके लोग सालाना 3,00000 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको 8 से 10 घंटे बर्बाद करने की भी जरूरत नहीं है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप Amazon के डिलीवरी पार्टनर (Delivery Partner) बन सकते हैं। साथ ही आप इससे कितना कमा सकते हैं।

अमेज़न डिलीवरी पार्टनर कैसे बनें? (Kaise Bane Delivery Partner)

पूरी जानकारी Amazon Flex की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। दी गई जानकारी के अनुसार आपको Amazon Flex के FAQ पेज पर जाना है। Amazon Delivery Partner बनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी कुछ जानकारी देनी होगी और उपलब्ध कराए गए Amazon Flex ऐप को डाउनलोड करना होगा।

इन जानकारियों में आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, (Name, Mobile Number, Email Address,) आपके पास किस प्रकार का वाहन है आदि शामिल हैं। इसके बाद आपको ऐप पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद आपको अपने मौजूदा Amazon Account के जरिए ऐप में लॉग-इन करना होगा और अगर आपके पास अमेजन अकाउंट नहीं है तो आप अपना New Account बना सकते हैं। यह जानकारी देनी होगी,

आपको Background Check करने के लिए ऐप द्वारा मांगी गई जानकारी को सही ढंग से दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको अपना सर्विस एरिया (Service Area) चुनना होगा, जहाँ आप डिलीवरी सर्विस (Delivery service) देना चाहते हैं। आपको कर कटौती और भुगतान की प्राप्ति (Receipt Of Payment) के लिए कुछ अन्य जानकारी भी देनी होगी।

डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए (Delivery Partner Banne ke Liye)

अगर आप डिलीवरी पार्टनर (Delivery Partner) बनकर कमाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आपकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए, जिसमें कम से कम 2GB RAM हो।

इस फोन में फ्लैश के साथ कैमरे के साथ एक सक्रिय SIM card, जीपीएस स्थान सेवा और आवाज और डेटा कनेक्टिविटी होनी चाहिए। इसके बाद दूसरी सबसे जरूरी जरूरत है कि आपके पास एक वाहन (Vehicle) होना चाहिए।

आपके पास एक वैध Driving License, आपके वाहन की वैध आरसी, वाहन का बीमा प्रमाण पत्र और प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) भी होना चाहिए। भुगतान प्राप्त करने के लिए कर सम्बंधी दस्तावेजों के पास एक वैध Pan Card और एक बचत या चालू खाता होना चाहिए।

कैसे कमाते हैं? अमेज़न के साथ (Amazon Ke Sath Income)

Amazon की वेबसाइट के मुताबिक Delivery Partner 120 से 140 रुपये प्रति घंटे की कमाई कर सकता है और ज्यादा से ज्यादा 6 घंटे काम कर सकता है। इस हिसाब से आप हर महीने औसतन 25, 000 रुपये और सालाना औसतन 3 लाख रुपये कमा सकते हैं।

यदि आप अमेज़न खाता से पैसा कैसे कमाएँ इस काम को Part Time के रूप में करते हैं और प्रतिदिन अधिकतम 4 घंटे काम करते हैं, तो आप प्रति माह (Every Month) औसतन लगभग 17, 000 रुपये और प्रति वर्ष औसतन 2 लाख रुपये तक कमा (Earn) सकते हैं। बता दें कि Amazon के मुताबिक डिलीवरी पार्टनर (Delivery Partner) को इस कमाई का 1 फीसदी टैक्स के तौर पर देना होगा।

इसे भी पढ़ें- अमेज़ॅन के साथ पैसा कमाएँ प्रति माह पचास हजार।

कैसे कर सकते आवेदन (Kaise Kare Avedan)

अगर आप इस पद के लिए आवेदन (Application for the post) करना चाहते हैं तो आपको इस Link पर जाना होगा https://flex.amazon.com/faq अप्लाई करने के लिए क्लिक करें। दोस्तों ऊपर दिया गया कंटेंट आपको अच्छा लगा हो,

यह जानकारी आपके लायक हैं तो आप फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। आप भी 3,00000 की इनकम पैदा कर सकते हैं। इस तरह से आप अमेज़न के साथ (Amazon Ke Saath) Amazon se Paisa Kaise kama सकते हैं। पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और अधिक पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें,

इसे भी पढ़ें-

Last Updated on 26,January, 2023

Rate this post