Hi, Online form kaise bhare? मोबाइल पर ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें? ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कौन-सी प्रोसेस करनी चाहिए? सरकारी या प्राइवेट नौकरी वैकेंसी फॉर्म Online कैसे भरे जाते हैं? Computer / Mobile se ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कौन-कौन-सी बातें ध्यान रखें, Online Form Bharene का तरीका इस आर्टिकल के माध्यम से पड़ने वाले हैं। पोस्ट को पूरा पढ़ें हो सकता है आपके किसी भी जॉब या नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं यह पोस्ट आपको काफ़ी मददगार होगी चलिए शुरू करते हैं।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए (Online Form Bharte Samya)
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एक post लिखी और इसे जरूर पढ़ें। यह एक अच्छा fayda हो सकता है! Naukari में वास्तव में फॉर्म भरना शामिल है, वे वैध हैं और इसमें भाग लेने के लिए मजेदार हो सकता है। मैं वास्तव में अपना नाम और पता ऑनलाइन भरने के बारे में चिंता नहीं करता हूँ क्योंकि मैं इसे सर्वेक्षण, प्रतियोगिता और लंबे समय से पसंद कर रहा हूँ।
जब तक आप Site की विश्वसनीयता के बारे में निश्चित न हों, बस अपना सामाजिक सुरक्षा नंबर या क्रेडिट कार्ड की जानकारी न दें। फॉर्म भरने का काम मूल रूप से डेटा प्रविष्टि (Entry) है और अधिकांश किसी के लिए करना बहुत आसान है। आपको कुछ खाली समय चाहिए, दिन में एक या दो घंटे काम करेंगे, आपको निश्चित रूप से, एक Computer / Mobile एक्सेस की आवश्यकता है।
यद्यपि वास्तव में आवश्यक नहीं है, स्पर्श टाइपिंग (Touch typing) जानने से इसे तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलती है। कुछ Naukari वेब साइटों को आपके खाते को सक्रिय करने के लिए आपसे pay की आवश्यकता होती है। मुझे वे व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं हैं लेकिन वे कई लोगों के लिए काम करते हैं। foram bharne के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प होंगे। कुछ सर्वेक्षण के रूप में आते हैं। अन्य डिस्काउंट ऑफर या शायद कूपन हैं।
Ghar baithe online form kaise bhare? (ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें)
जहाँ तक फॉर्म फिलिंग (Foram bharne) की बात है, तो आजकल अधिकतर Form Online भरे जाते हैं। घर बैठ कर ही आप Online form kaise bhare? आज कल हर दिन कई तरह के form हर रोज़ निकल रहे है। कभी Goverment Job के form तो, कभी किसी College or Institute के फॉर्म निकल रहता है। ऐसे में हम प्रतिदिन उन जगहों पर जाकर Form भरते रहे, समय और पैसा दोनों का खपत होगी। इसलिए आज हम आपको जानेंगे कि Ghar baithe online form कैसे भरे?
दिन प्रतिदिन लाखो Form निकल रहे है और भरा भी रहे है। लेकिन हम सभी जानते है कि फॉर्म भरते समय हमें कितना Paisa ख़र्च करना पड़ता है। जितना कि Form का दाम नहीं होता उससे ज़्यादा हम लोगों को उसे भरने में लग जाता है। जैसे कि पैसे लगाकर उस College or Institute जाओ जहाँ उस फॉर्म को भरना है। या पैसे लगाकर उस जगह पर जाओ जहाँ फॉर्म भराते है।
सरकार और कॉलेज / इंस्टीटूट या किसी भी फील्ड के सर्विस। सभी लोग अपने फॉर्म को online कर दिया है। जिससे पब्लिक और स्टूडेंट (Public and Student) को यह सुविधा मिली है। कि वह अपने घर से ही कोई भी Form को भर सकता है। लेकिन आज भी इस Internet की दुनिया में बहुत लोगों को Online form भरना नहीं आता है और लोग कैफे सेन्टर जाकर फॉर्म भरवाते है। जिससे उन्हें फॉर्म के अलावा भी कैफे सेंटर की fee के साथ-साथ उन्हें Extra में ट्रांसक्शन fees भी देना पड़ता है।
कोई भी Online Form Kaise Bhare?
कोई भी ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे? लोग अपने घर के बजाए Cafe Center वाले को पैसा दे देते है। क्योंकि उन्हें Online form भरने नहीं आता है और कोई-कोई लोग ये सोचकर घर से फॉर्म नहीं भराते की। मुझसे फॉर्म भरायेगा ही नही। कैफे वाले के पास कोई अलग मेथड होगा ऑनलाइन फॉर्म भरने का। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तो, वे भी उसी तरह से भराते है जिस तरह से आप घर बैठे किसी भी Online Form को भर सकते है।
Ghar baithe online form भरना मामूली-सा काम है। आज मुझे ये नहीं लगता कि कोई भी लोग इंटरनेट (Internet) को इस्तेमाल करना नहीं जानते है। आज सभी लोग इंटरनेट के चपे-चपे से वाकिफ है। बस वे ऑनलाइन फॉर्म भरने से हिचकिचाते भी है। कि कही कुछ ग़लत भरा गया तो, हमे भरने नहीं आया तो, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है, वहाँ सभी चीज़े आपसे रिलेटेड ही पूछे जाते है।
हाँ Simple जैसे आप Offline Form भरते है। ठीक उसी तरह Online Form भी भरा जाता है। जो आपसे Offline form भरते समय जो Question पूछा जाएगा। वही सवाल ऑनलाइन फॉर्म भराते समय भी पूछा जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म भरना बहुत ही आसान और Sarl Tarika है। इससे पैसा और समय दोनों बच जाता है। क्योंकि हमें कही जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। हम घर से ही form को online भर देते है।
Online Form Bharne Ka Tarika (फॉर्म भरने का तरीका)
Dosto, Online form को आप दो तरह से भरे सकते है। एक form को Download करके और दूसरा Direct form को ऑनलाइन इन दोनों में बस इतना अंतर होता है कि Download किया गया फॉर्म को आपको प्रिंट आउट करवाकर उसे पेन / पेंसिल से भर कर उस स्थान पर जाकर जमा करना होता है। जहाँ का आप फॉर्म भर रहे है।
Form को डायरेक्ट भरना और दूसरा तारिक में आप डायरेक्ट उस फॉर्म के ऑफिसियल वेबसाइट (Official website) में जाकर वहाँ फॉर्म को भरकर पेमेंट वही पर करके सबमिट कर देते है। दोनों में बस इतना ही फ़र्क़ होता है। डाउनलोड करके Latest Job form को print out वाला सिस्टम सिर्फ़ कही-कही पर ही होता है।
Online Form भरते समय ज़रूरत
आप online form भरेंगे। तो आपके पास कुछ-कुछ Document की ज़रूरत पड़ेगी। जो आपके पास होना चाहिए। Document के अलावा भी कुछ-कुछ चीज़ें होना चाहिए (जिसके बारे में हम नीचे बताएंगे) । जो online form भरते समय कम आता है। नीचे बताये गए सारे डॉक्यूमेंट आपके सभी online form को भरते समय कम आएंगे। जब भी आप अपने घर से किसी भी प्रकार का online form भरेंगे तो ये सब चीज़ों का ज़रूरत पड़ेगा।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपके पास Mobile या Computer होना चाहिए, साथ में आपका Passport size photo, आपके डॉक्यूमेंट (जो फॉर्म के हिसाब से requirment होगी) , साथ में आधार कार्ड, Email Id और साथ में Phone Naumber और उसके साथ ही डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या कोई भी Online pay करने का सुविधा होना चाहिए। इन सभी चीज़ों का ज़रूरत आपको ऑनलाइन फॉर्म भराते समय होगा।
Computer या mobile से फार्म भरे
Online form भरने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए। तभी आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। अगर आपके पास मोबाइल है तो आप मोबाइल से भी कोई भी फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है। वशर्ते आपके फ़ोन एंड्राइड हो और उसमे इंटरनेट इस्तेमाल करने का सिस्टम हो।
यदि आपके पास कंप्यूटर की सुविधा नहीं है और आप घर बैठे ही ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपके मोबाइल को डेस्कटॉप मोड़ चालू करें, यदि भरने की सुविधा है कहीं तो आप भर सकते हैं और भरने के बाद भी पुनः जांच जरूर करें
Photo और signature जब भी आप Online form भरेंग। तो आपके पास पासपोर्ट साइज फ़ोटो और आपका Signature होना चाहिए। अगर आप मोबाइल से फॉर्म भरेंगे तो इन दोनों का फोटो क्लिक करके मोबाइल में save कर लें और ध्यान रहे कि। आप जो भी फ़ोटो क्लिक करे उसका साइज 20-100kb के बीच में होना चाहिए। या जो भी फोन फॉर्मेट मांगे उस साइज का फोटो कर सकते हैं।
फॉर्म भरते समय डॉक्यूमेंट (Online Form Bharte Samy Document)
आपकी Document जब आप फॉर्म भरेंगे तो आपको अपने Document देने होंगे। जैसे कि—गर आप जनरल केटेगरी के नहीं है तो फिर-अवाशिये सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और जो फॉर्म में मांगेगा और अगर आप General Category के है तो आपको कुछ भी ये सब देने की ज़रूरत नही।
Aadhar Card, Email id और फ़ोन नंबर जब आप ऑनलाइन फॉर्म भर रहे होंगे, तो किसी-किसी फॉर्म में आपका आधार कार्ड भी मांग दिया जाएगा। वैसे बहुत सारे फॉर्म में आधार कार्ड मंगा नहीं जाता है। लेकिन कही-कही आधार खोज जाता है इसलिए उसे अपने पास रखे और साथ Email id ज़रूर से ज़रूर बनाये। क्योंकि online form भरते समय सबसे ज़्यादा Important होता है Email id ऐसी पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर भी आता है और ऐसी से फॉर्म को रजिस्टर करना होता है।
जब भी आप कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भरे तो आप उसके Ruls को ज़रूर पढ़े। क्योंकि उससे आपको समझ हो जाएगा। कि उस फॉर्म को भरने के लिए क्या-क्या नियम है और क्या-क्या अबिल्टी है। इसलिए जब भी आप किसी भी तरह के एग्जाम का फॉर्म भरे तो उसका रूल ज़रूर पढ़े।
Online Form bharane का तरीके के बारे में
सबसे पहले जिस भी सर्विस का फॉर्म के लिए अप्लाई करना है। सबसे पहले उसका Official website पर जाए। वहाँ पर जाकर सबसे पहले अपना Create Account पर क्लिक करे और वहाँ पर पूछे गए Question जैसे कि नाम, उम्र अत्यादि ये सब भर के Create account कर ले।
उसमे अपनी सभी डिटेल्स जो फॉर्म में पूछा जाएगा। वे सभी चीज़े अच्छे से भर दे और पूरा भरने के बाद एक-दो बार उसे अच्छे से चेक कर ले। फिर आपको Document upload करने के लिए बोला जाएगा। उसमे आप अपना डॉक्यूमेंट जैसा कि—Photo, Signature, Result etc. ये सब अपलोड करें।
ध्यान रखे कि ये सब का size बहुत कम होना चाहिए। Document upload करते समय वहाँ पर बता दिया जाएगा कि कितना साइज तक का डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। तो इस प्रकार आप स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी एग्जाम के या किसी भी सर्विस के फॉर्म को online ghar baithe भर सकते है।
ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें (Dhyan rakhen)
आपके लिए आवश्यक जानकारी का सबसे महत्त्वपूर्ण टुकड़ा यह है कि Online form यह है कि वेब साइटों द्वारा आपकी जानकारी कैसे प्राप्त की जाती है और वे उस जानकारी के साथ क्या करते हैं, इसका खुलासा उनके गोपनीयता कथन में किया जाना चाहिए।
एक Online form (वेब फॉर्म) उन वेब पेजों में से एक है, जिसमें उनके बगल में लेबल वाले आयताकार बक्से की एक शृंखला होती है, जो कहते हैं कि ‘पहला नाम’ , ‘अंतिम नाम’ क्रेडिट कार्ड की जानकारी आदि और हमें अपनी जानकारी टाइप करने की उम्मीद है। उन आयताकार बक्से (जिन्हें फ़ील्ड कहा जाता है) और फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
Read: सरकारी नौकरी ऑनलाइन फार्म अप्लाई कैसे करे?
ई-कॉमर्स वाटर को नेविगेट करना
Web Form कई किस्मों में आते हैं, सरल ‘पहले नाम’ और ‘Email Addresses’ से, किसी ऋण या बीमा के लिए एक आवेदन भरने या अपने बिलों का भुगतान करने के लिए किसी कंपनी या उपयोगिता के साथ एक खाता स्थापित करने के लिए। लेकिन जब लेन-देन की बात आती है जिसमें आपके क्रेडिट कार्ड शामिल होते हैं, तो आपको ख़ुद को बचाने के लिए कुछ चीजों को जानना होगा।
सबसे पहले, एड्रेस बार में URL. जब हम पहली बार किसी वेब साइट पर URL या यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर पर पहुँचते हैं, तो वह कुछ http की तरह होगा। लेकिन जब हम अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी दर्ज करने के लिए उस पर एक वेब फ़ॉर्म वाले पृष्ठ पर क्लिक करते हैं, जिसे URL को अब https में बदल दिया जाना चाहिए, तो http के बाद s पर ध्यान दें?
दूसरा, आमतौर पर तल पर स्थित Browser window पर कहीं लॉक (पैडलॉक की छोटी तस्वीर) के आइकन को देखें। इस आइकन पर माउस रखने और क्लिक करने या डबल क्लिक करने से पेज Security के बारे में जानकारी सामने आएगी। यह इंगित करता है कि एक पृष्ठ सुरक्षित है, जिसका अर्थ है कि आपके द्वारा बक्से में टाइप की जाने वाली जानकारी को स्पष्ट रूप से पढ़ने योग्य सादे पाठ के बजाय इंटरनेट पर भेजे जाने से पहले एन्क्रिप्ट किया जाएगा।
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते हैं सरल जानकारी
दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूँ कि यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो सबसे पहले वेबसाइट का अच्छी तरह से चेक करें। साथ में Website के About पेज पर जाकर या, वैकेंसी या किसी भी प्रकार का फॉर्म भरते हैं तो उसके कंडीशन को समझें। उसके महत्त्वपूर्ण कॉलम ster मार्क लगे चीजों को एनालाइज करें, क्या आपको यह जानकारी समिट करना है अपने आप में इसे जांचना जरूरी रहता है। क्योंकि कुछ लीगल तरीके तो होते ही हैं। लेकिन कुछ ऐसे फ्रॉड तरीके भी होते हैं जहाँ पर लोग कुछ भी जानकारी लेने के लिए फ्रॉड तरीका अपनाते हैं। हालांकि आपको इन सब चीजों की जांच करनी है जांच करने के बाद, पूरी डिटेल पढ़ने के बाद आप फॉर्म भरे आप कामयाब होंगे।
निष्कर्ष:
दोस्तों आपने इस पोस्ट में Online form kaise bhare जाते हैं? इसके बारे में हिन्दी जानकारी पढ़ी। आशा है आपको हमारी यह पोस्ट ज़रूर पसंद आई होगी। जो आपके किसी भी फॉर्म अप्लाई करने से पहले यह पोस्ट आपको काफ़ी मददगार होगी। आपकी कामयाबी ही हमारा लक्ष्य है। धन्यवाद इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा सांझा करें।
Read More Some Post: